कांगड़ा पुलिस ने 19 माह बाद चरस तस्करी के तीसरे आरोपी को दबोचा

कांगड़ा पुलिस ने 1.950 किलो चरस मामले में 19 महीने से फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Oct 16, 2025 - 19:44
 0  63
कांगड़ा पुलिस ने 19 माह बाद चरस तस्करी के तीसरे आरोपी को दबोचा

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। पुलिस ने 1.950 किलो चरस तस्करी मामले में 19 महीने से फरार तीसरे आरोपी सुरिंदर पाल उर्फ मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया है।


🔸 19 महीने पहले हुआ था मामला दर्ज

यह मामला 12 मार्च 2024 का है, जब कांगड़ा पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कच्छियारी चौक के पास से 1.950 किलो चरस बरामद हुई थी। उस समय पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया था, जबकि तीसरा आरोपी सुरिंदर पाल उर्फ मिर्जा मौके से फरार हो गया था।


🔸 जम्मू, पंजाब और हरियाणा में छिपा रहा आरोपी

पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी पिछले 19 महीनों से फरार था और जम्मू, पंजाब व हरियाणा के विभिन्न इलाकों में छिपकर रह रहा था।
कांगड़ा पुलिस लगातार उसके मूवमेंट पर नज़र रखे हुए थी। जैसे ही आरोपी के फतेहपुर (जवाली) क्षेत्र में होने की सूचना मिली, कांगड़ा पुलिस की टीम ने नूरपुर पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा।


🔸 पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी

28 वर्षीय आरोपी सुरिंदर पाल, जो जवाली उपमंडल की चालवाड़ा पंचायत का रहने वाला है, को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा जाएगा।


🔚 निष्कर्ष:

कांगड़ा पुलिस की यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश देती है कि अपराध चाहे कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे हैं और अपराधी को न्याय के कटघरे में जरूर लाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0