कारगिल विजय दिवस: धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर में शहीदों को नमन, दिलाई गई देश सेवा की शपथ
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर धर्मशाला के उपायुक्त कार्यालय परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने अधिकारी-कर्मचारियों को देश सेवा की शपथ दिलाई और वीर सैनिकों के बलिदान को सदैव याद रखने का आह्वान किया।

ब्यूरो रिपोर्ट: धर्मशाला
कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज धर्मशाला के उपायुक्त कार्यालय परिसर में देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
🔸 कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम शिल्पी बेक्टा ने की, जिन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को देश के वीर सैनिकों के बलिदान को सदैव स्मरण रखने और भारत की अखंडता की रक्षा हेतु सदा तत्पर रहने की शपथ दिलाई।
🔸 उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
🔸 शिल्पी बेक्टा ने कहा:
"हमारे देश के सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में भी साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। आज हम जो शांति महसूस करते हैं, वह इन बलिदानों की ही देन है।"
🔸 उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने वीर जवानों से प्रेरणा लेकर सदैव देशहित में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे और सभी ने वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
What's Your Reaction?






