करियाड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम! महामृत्युंजय पाठ से गूंजा सिद्ध श्री शिंडू बाबा बालक नाथ मंदिर
करियाड़ा स्थित सिद्ध श्री शिंडू बाबा बालक नाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर विश्व शांति और जनकल्याण के लिए महामृत्युंजय पाठ आरंभ। मंदिर को आकर्षक सजावट से सजाया गया, भजन संध्याएं और विशेष धार्मिक आयोजन होंगे।

सुमन महाशा। कांगड़ा
सिद्ध श्री शिंडू बाबा बालक नाथ मंदिर करियाड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर विश्व शांति और जनकल्याण के लिए महामृत्युंजय पाठ की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर के प्रबंधक कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नाग मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
सोमवार को मंदिर परिसर में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित भिवानी शर्मा की अगुवाई में महामृत्युंजय का पाठ प्रारंभ हुआ। 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी जाएगी। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक फूलों से सजाया जा रहा है।
धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में 15 अगस्त की रात बैजनाथ के सात वर्षीय लिटिल चैंपियन सिंगर केशव और मशहूर भजन गायक पम्मी ठाकुर श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करेंगे। दिन में व्रतधारकों के लिए फलाहार और शाम को कांगड़ी धाम परोसा जाएगा।
मंदिर में अम्बाला से राजू, जम्मू से बाबा जैन, और लुधियाना, होशियारपुर व पंजाब के अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जन्माष्टमी तक प्रतिदिन मंदिर में भजन संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजेगा।
What's Your Reaction?






