कुल्लू पुलिस ने चरस और चिट्टे के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में पंजाब के दो युवकों से 42.64 ग्राम चिट्टा और सिउंड में कुल्लू के एक युवक से एक किलो 654 ग्राम चरस बरामद की है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पंजाब के दो युवकों से 42.64 ग्राम चिट्टा और सिउंड में कुल्लू के एक युवक से एक किलो 654 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को एक होम स्टे से पकड़ा। जानकारी के अनुसार 6 नवंबर की रात को पुलिस ने हाथीथान स्थित एक होम स्टे में दबिश दी, जहां दोनों आरोपी ठहरे हुए थे। सामान की तलाशी करने पर आरोपी जसकरण सिंह (26) और सुखजीत सिंह(22) निवासी फरीदकोट के कब्जे से चिट्टा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, बीते सोमवार को सिउंड में पुलिस ने छरोड़नाला की तरफ से पैदल आ रहे युवक लेस राम(24) निवासी गांव विरनी तहसील भुंतर जिला कुल्लू के कब्जे से एक किलो 654 ग्राम चरस बरामद की। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?






