माता बज्रेश्वरी के दरबार में उमड़ी श्रद्धा, 3.14 लाख का चढ़ावा
कांगड़ा स्थित माता बज्रेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर अब तक 7800 श्रद्धालुओं ने टेका माथा, 3.14 लाख से अधिक चढ़ावा चढ़ा।

सुमन महाशा। कांगड़ा
शरद नवरात्र के दूसरे दिन कांगड़ा के प्राचीन माता बज्रेश्वरी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। अब तक करीब 7800 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माथा टेका और कुल 3,14,556 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया गया। मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंजता रहा।
मंगलवार को एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने भी माता का आशीर्वाद लेने मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर अधिकारी अशोक पठानिया और ट्रस्ट सदस्यों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। वरिष्ठ पुजारियों ने उन्हें महाशत चंडी यज्ञ में विधिवत पूजा-अर्चना करवाई।
अजय वर्मा ने मंदिर की परिक्रमा की और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की सराहना की। साथ ही मंदिर परिसर में विश्व मानव रूहानी केंद्र द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप का भी दौरा किया और आयोजकों के कार्य की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि “कांगड़ा का बज्रेश्वरी मंदिर हम सबके लिए आशीर्वाद है। हमारा दायित्व है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दें। माता का आशीर्वाद सब पर बना रहे।”
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाईपास से तहसील चौक तक मुद्रिका बस सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु अजय वर्मा का आभार जताया।
दूसरे नवरात्र पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। व्यवस्थाओं की देखरेख एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल के निर्देशानुसार की गई। मंदिर अधिकारी अशोक पठानिया और उनकी टीम लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटी रही।
What's Your Reaction?






