MCM DAV कॉलेज कांगड़ा के छात्रों ने HPU परिणाम में मारी बाज़ी, हिमानी और अंकिता बनीं टॉपर्स!
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएससी व बीए प्रथम वर्ष परीक्षा में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉपर्स ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) शिमला द्वारा घोषित बीएससी और बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है।
📊 B.Sc. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम:
-
🥇 हिमानी — 89% (महाविद्यालय में प्रथम स्थान)
-
🥈 कोमल ठाकुर — 86.75% (द्वितीय स्थान)
-
🥉 अमिता चौधरी — 85.37% (तृतीय स्थान)
📘 B.A. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम:
-
🥇 अंकिता — 84.25% (महाविद्यालय में प्रथम स्थान)
-
🥈 यशवी — 82% (द्वितीय स्थान)
-
🥉 रुद्रांशी — 81.87% (तृतीय स्थान)
इन सभी होनहार विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि मेहनत, मार्गदर्शन और सहयोग का परिणाम है।
🎓 कॉलेज प्राचार्य की शुभकामनाएं
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा:
“हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह सफलता न केवल उनके भविष्य की नींव है बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा भी है। हम शिक्षा, अनुशासन और मूल्यों के साथ इसी प्रकार आगे बढ़ते रहेंगे।”
प्राचार्य ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों को इस उपलब्धि का आधार बताया और कॉलेज की उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0