एमसीएम डीएवी कांगड़ा में योग दिवस पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर विशेष आयोजन 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में योग दिवस पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर विशेष आयोजन। प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह ने योग को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया।

Jun 21, 2025 - 20:58
 0  90
एमसीएम डीएवी कांगड़ा में योग दिवस पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर विशेष आयोजन 

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर थीम रखा गया है - एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए और संबोधित करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास उन्हें न केवल एक अच्छा विद्यार्थी, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक भी बना सकता है । साथ ही उन्होंने योग को आधुनिक जीवन की अनिवार्यता बताया और इसे शिक्षा का अभिन्न अंग मानने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्राचार्य ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को योग को जीवनशैली में अपनाने की प्रेरणा दी तथा इसे मानसिक संतुलन और तनावमुक्त जीवन का आधार बताया । प्रेरक उद्बोधनों के पश्चात प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षक की देखरेख में ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि विविध योग क्रियाओं का अभ्यास किया । छात्र-छात्राओं ने पूर्ण अनुशासन व समर्पण के साथ इन क्रियाओं को संपन्न किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आशीष मेहता ने ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कहा कि महाविद्यालय भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजनों द्वारा विद्यार्थियों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाता रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0