मदीना में जब गूंजा संत प्रेमानंद का नाम! सूफियान बोले– अल्लाह उन्हें सेहत दे
संत प्रेमानंद के स्वस्थ होने की दुआ मांगने पर प्रयागराज के मुस्लिम युवक सूफियान को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलीं, बोले– इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म।

प्रयागराज।
धार्मिक सद्भाव का दुर्लभ उदाहरण पेश करते हुए प्रयागराज के सूफियान इलाहाबादी ने सऊदी अरब के मदीना से वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा, मगर सूफियान का कहना है कि वह अपने विश्वास और भावना से पीछे नहीं हटेंगे।
सूफियान इलाहाबादी मूल रूप से प्रतापपुर, प्रयागराज के रहने वाले हैं और वर्तमान में मदीना में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से संत प्रेमानंद के प्रवचन सुनते आ रहे हैं और उनके विचारों से बेहद प्रभावित हैं। जब उन्होंने जाना कि महाराज जी की तबीयत ठीक नहीं है, तो उन्होंने हरम शरीफ जाकर उनके लिए दिल से दुआ मांगी।
अपने वीडियो संदेश में सूफियान ने कहा —
“प्रेमानंद महाराज अच्छे और सच्चे इंसान हैं। अल्लाह ताला उन्हें लंबी उम्र और अच्छी सेहत दें। हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब वाला है, जहां धर्म से ज़्यादा अहमियत इंसानियत की होती है।”
वीडियो के वायरल होते ही कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया और धमकी भरे संदेश भेजे। हालांकि, सूफियान ने किसी दबाव में आए बिना कहा कि वह “सच और भलाई के रास्ते पर कायम” रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा —
“मैं प्रेमानंद महाराज के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं। मैंने सिर्फ एक इंसान के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगी है, इसमें गलत क्या है? धर्म अलग हो सकता है, पर इंसानियत सबको जोड़ती है।”
सोशल मीडिया पर सूफियान के इस कदम को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक ओर उन्हें धमकियां मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं और इसे “मानवता की मिसाल” बता रहे हैं।
गौरतलब है कि संत प्रेमानंद महाराज पिछले कुछ समय से अस्वस्थ हैं और उनके अनुयायी लगातार उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। सूफियान की यह पहल अब देशभर में धर्म से ऊपर उठकर प्रेम और सद्भाव का प्रतीक बन गई है।
What's Your Reaction?






