सरकार के प्रयासों से रुका नड्डी डल झील का रिसाव, अब होगी ब्यूटिफिकेशन – देवेंद्र जग्गी

धर्मशाला की नड्डी डल झील में लंबे समय से हो रहे रिसाव को सरकार ने रोकने में सफलता पाई है। कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और डीसी हेमराज बैरवा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब इस झील का ब्यूटिफिकेशन कर इसे पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाया जाएगा।

Aug 28, 2025 - 20:34
 0  27
सरकार के प्रयासों से रुका नड्डी डल झील का रिसाव, अब होगी ब्यूटिफिकेशन – देवेंद्र जग्गी

धर्मशाला।
नड्डी की डल झील में लंबे समय से हो रहे रिसाव को आखिरकार सरकार ने रोक दिया है। पूर्व नगर निगम मेयर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगवाई में संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके इस काम को अंजाम दिया, जिससे लाखों लोगों की आस्था का यह केंद्र अब सुरक्षित हो गया है।

जग्गी ने उपायुक्त हेमराज बैरवा के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि प्रशासन ने पूरी लगन के साथ इस कार्य को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि अब डल झील का ब्यूटिफिकेशन करवाया जाएगा और आने वाले दिनों में इसे पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डल झील देश और दुनिया के पर्यटकों का आकर्षण है और इसे और बेहतर बनाया जाएगा। धर्मशाला की जनता को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में किसी को पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। जलशक्ति विभाग को इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

बरसात से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने राजस्व विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए। वहीं, सड़कों की बदहाल स्थिति पर उन्होंने कहा कि कोतवाली-मकलोडगंज रोड, धर्मशाला-सकोह-गगल रोड और कोतवाली-खड़ा डंडा रोड को जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0