चट्टानें और मलबा गिरने से नेशनल हाईवे तीन दिनों से बंद, पेट्रोल - डीजल की हुई किल्ल्त
किन्नौर जिले के नाथपा में पहाड़ी से चट्टानें और मलबा गिरने से नेशनल हाईवे- पांच तीसरे दिन भी यातायात के लिए बंद है। एनएच प्राधिकरण सड़क बहाली

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
किन्नौर जिले के नाथपा में पहाड़ी से चट्टानें और मलबा गिरने से नेशनल हाईवे- पांच तीसरे दिन भी यातायात के लिए बंद है। एनएच प्राधिकरण सड़क बहाली करने में पर जुटा हुआ है। हाईवे बंद होने से जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं । तीन दिन से एनएच बाधित होने के कारण जिले में पेट्रोल और डीजल की किल्लत की समस्या आ रही है।
जिले के पेट्रोल पंपों में वाहन चालकों को मांग के अनुसार तेल नहीं मिल रहा, जबकि सांगला स्थित पेट्रोल पंप में लोगों को पेट्रोल और डीजल मिल ही नहीं रहा है। यही नहीं, जिले से देश और प्रदेश की विभिन्न मंडियों के लिए सेब पहुंचाने पहुंचे बड़े वाहन भी एनएच बाधित होने से फंस गए हैं। ऐसे में बागवानों को अपनी फसल छोटे वाहनों में मंडी भेजनी पड़ रही है। एनएच प्राधिकरण अगले दो से तीन दिन में यातायात बहाल करने की संभावना जता रहा है। बहरहाल प्राधिकरण ने किन्नौर की ओर से 25 मीटर, जबकि शिमला से करीब 35 मीटर मार्ग बहाल किया है।
बता दें कि शनिवार रात करीब दो बजे नाथपा में नेशनल हाईवे पांच में पहाड़ी से भारी भूस्खलन और चट्टानें दरकने के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था। ऐसे में जहां एनएच पर बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है, वहीं हजारों लोग जान जोखिम में डालकर वैकल्पिक मार्ग प्लींगी वाया निचार होकर सफर कर रहे हैं। निगम की बसों में यात्रियों को ट्रांसमिट कर भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?






