लोगों की समस्याओं का आचार सहिंता के बाद करेंगे समाधान: कमलेश ठाकुर
कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा में जनसभाएं कीं, बीजेपी उम्मीदवार को दगाबाज कहा और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट। देहरा
देहरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर नुक्कड़ और जनसभाओं के दौरान लोगों से संपर्क कर रही हैं। उन्होंने नंदपुर, गठूतर, गुलेर, थल्ला इत्यादि जगहों पर लोगों से सीधा बातचीत की और बीजेपी उम्मीदवार को दगाबाज कहा।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि मुझे कनाडा और मुंबई नहीं जाना, देहरा में रहकर ही लोगों की सेवा करनी है। विधायक बनने के बाद देहरा से नादौन और शिमला सिर्फ आपके काम करवाने ही जाऊंगी। लोगों से लगातार मिलने पर कई समस्याएं सामने आई हैं, जिसमे बिजली, पानी, सड़कों और पुलों का समाधान आचार संहिता खत्म होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व आजाद विधायक होशियार सिंह ने देहरा की जनता से खिलवाड़ किया है। जनता ने उन्हें 5 साल के लिए चुनकर भेजा था, लेकिन वह 14 महीने में ही दगा दे गए। निर्दलीय विधायक कांग्रेस सरकार का साथ छोड़कर भाजपा के साथ बैठ सकते थे, लेकिन उन्होंने जो डील भाजपा के साथ की उसके दबाव में विधायकी छोड़कर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। देहरा की जनता पर यह उपचुनाव भाजपा व पूर्व आजाद विधायक ने थोपा है। इस उपचुनाव से जनता पर करोड़ों रुपये का बोझ पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि देहरा की जनता ने तो आजाद विधायक चुनकर भेजा था, वो सरकार के साथ चलकर काम करवा सकते थे, पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में यहां की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं करवाया। विधायक सबका जनप्रतिनिधि होता है, लेकिन, होशियार सिंह ने जनता का काम भेदभाव के आधार पर किया। देहरा विकास के मामले में पिछले साढ़े छह साल में पिछड़ा है। इसकी भरपाई मुख्यमंत्री और मैं मिलकर अगले साढ़े तीन साल में करेंगे।
What's Your Reaction?






