288 ग्राम हेरोइन समेत पुलिस ने धरे दो युवक
जिला मंडी में पुलिस ने एक बड़े हेरोइन तस्कर को पकड़ा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिला मंडी में पुलिस ने एक बड़े हेरोइन तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 288 ग्राम हेरोइन जब्त की है। जिसकी कीमत लाखों रुपये में बताई है। आरोपी के साथ उसके एक और साथी को भी गिरफ़्तार किया गया है। मंडी में यह वर्ष की अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है। आरोपी की पहचान चिरंजी लाल पुत्र प्रेम सिंह गांव गैल डाकघर उरला तहसील पद्धर जिला मंडी उम्र 29 वर्ष व उसके एक अन्य सहयोगी राजमल पुत्र बुद्धि राम गांव सरवाला डाकघर गवाली तहसील पद्धर जिला मंडी उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी की तलाश मंडी पुलिस के साथ ही नारकोटिक्स एजेंसियां भी लंबे समय से थी, लेकिन उसे बड़ी खेप के साथ पकडऩे में मंडी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। आरोपी पिछले लंबे समय से मंडी, पद्धर ओर जोगिंद्रनगर के क्षेत्र में सक्रिय चिट्टा तस्कर है और अब तक सैकड़ों युवाओं को नशे के दलदल में धकेल चुका है। आरोपी लगातार पुलिस के शिकंजे से बचता आ रहा था। । इस कामयाबी से मंडी से लेकर जोगिंद्रनगर क्षेत्र चिट्टे की बढ़ती तस्करी को रोकने और युवाओं को इस जहर से बचाने में सहायता मिलेगी। चिरंजी लाल ने हेरोइन का आतंक मचा रखा था, दूसरी एजेंसियां भी इसके पीछे थी। उपरोक्त दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड में पूछताछ करेगी। ताकि उसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके।
What's Your Reaction?






