निजी स्कूल मैनेजमेंट ने रखीं मांगें, शिक्षा बोर्ड चेयरमैन से मिला प्रतिनिधिमंडल
धर्मशाला में निजी स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा से मुलाकात कर परीक्षा केंद्रों व नियमों पर अहम मांगें रखीं।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह ठाकुर की अगुवाई में शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा से धर्मशाला में मिला। इस दौरान एसोसिएशन ने परीक्षा केंद्रों व बोर्ड से जुड़े कई मुद्दे उठाए।
परीक्षा केंद्र आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग
जगजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा के कारण कई जिलों में अभी तक भी कनेक्टिविटी सामान्य नहीं हो पाई है। वहीं शिक्षा बोर्ड की साइट भी हाल ही में अपग्रेड हुई है। ऐसे में मार्च 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के आवेदन की तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर तक करने की मांग की गई है।
एसओएस केंद्रों पर सेल्फ फाइनेंस की शर्त हटे
उन्होंने कहा कि एसओएस केंद्र वाले स्कूलों पर बोर्ड द्वारा लगाई गई सेल्फ फाइनेंस की शर्त हटाकर पहले की व्यवस्था बहाल की जाए, जिसमें खर्च बोर्ड उठाता था।
अध्यापकों की ड्यूटी पर भी सुझाव
एसोसिएशन ने यह भी मांग की कि एसओएस परीक्षा केंद्रों पर अध्यापकों की ड्यूटी स्कूलों से आवेदन आमंत्रित कर लगाई जाए। मिश्रित ड्यूटी लगाने से विरोधाभास और समस्याएं खड़ी होंगी।
चेयरमैन ने दिया आश्वासन
जगजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉ. राजेश शर्मा ने एसोसिएशन की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में रहे शामिल
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अमित ठाकुर, प्रदेश सचिव प्रताप वर्मा, नरेंद्र मनकोटिया, अंकुर कटोच, अंकुश सूद, अश्विनी बक्शी, लकी ठाकुर, काकू, प्रदेश मीडिया संयोजक निष्पक्ष भारती, अजय पठानिया, तरुण ठाकुर, रजिंद्र पठानिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






