21 दिसंबर को गोपालपुर में 81 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा—एसडीएम नेत्रा मेती ने दी बड़ी जानकारी!

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक हुई। गोपालपुर चिकित्सा खंड में 21–23 दिसंबर तक अभियान चलेगा और 21 दिसंबर को 81 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

Dec 12, 2025 - 15:29
 0  27
21 दिसंबर को गोपालपुर में 81 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा—एसडीएम नेत्रा मेती ने दी बड़ी जानकारी!

मनोज धीमान। पालमपुर

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

एसडीएम ने बताया कि चिकित्सा खंड गोपालपुर में 21 से 23 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखना है। इस वर्ष अभियान की थीम “दो बूंद जिंदगी की” रखी गई है।

उन्होंने जानकारी दी कि 21 दिसंबर को 81 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

जो बच्चे किसी कारणवश बूथों तक नहीं पहुंच पाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर खुराक पिलाएंगी।

एसडीएम ने स्पष्ट किया—

“यदि कोई पात्र बच्चा बीमार भी है, तब भी उसे पोलियो की बूंद अवश्य पिलाई जाए। सुरक्षा चक्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।”

बैठक में टीम तैनाती, बूथ प्रबंधन, परिवहन, संचार व्यवस्था और माइक्रोप्लानिंग की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागों को समय पर आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिए और कहा कि पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य में हर विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है।

नेत्रा मेती ने आम जनता से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।

बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाशा मिश्रा, सीडीपीओ रीना, हेल्थ सुपरवाइजर भूपिंद्रा राणा, सरिता देवी, आयुष विभाग से डॉ. रितेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0