पंजाब विजिलेंस ने रिश्वतखोर JE को रंगे हाथों पकड़ा

पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के चीमा चौक स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) कुलदीप सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Jan 23, 2025 - 16:38
 0  153
पंजाब विजिलेंस ने रिश्वतखोर JE को रंगे हाथों पकड़ा

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के चीमा चौक स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) कुलदीप सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

लुधियाना के राम नगर निवासी जसविंदर पाल सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि जेई ने उनकी चाय की दुकान पर नया बिजली मीटर लगाने के लिए 36,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। सौदा 15,000 रुपए में तय हुआ, जिसमें पहली किश्त के रूप में 10,000 रुपए पहले ही ले लिए गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि मीटर अभी तक नहीं लगाया गया और जेई अब शेष 5,000 रुपए की मांग कर रहा था।

शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके कार्यालय में रिश्वत की दूसरी किस्त के 5,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में की गई।

आरोपी जेई कुलदीप सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो के लुधियाना रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। विजिलेंस प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0