कुमारहट्टी के मेडिकल कालेज में छात्रा से रैगिंग, एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
कुमारहट्टी स्थित मेडिकल कालेज में पीजी कर रही एक छात्रा के साथ सीनियर द्वारा रैगिंग करने और मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने का मामला सामने आया है। प्रबंधन से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर अब पीडि़ता ने धर्मपुर थाना में अपनी सीनियर के खिलाफ शिकायत दी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कुमारहट्टी स्थित मेडिकल कालेज में पीजी कर रही एक छात्रा के साथ सीनियर द्वारा रैगिंग करने और मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने का मामला सामने आया है। प्रबंधन से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने पर अब पीडि़ता ने धर्मपुर थाना में अपनी सीनियर के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में पीडि़ता ने उसके साथ धक्का-मुक्की करने व धक्का लगने से सिर पर भी चोट आने की कही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब निवासी एक महिला डाक्टर ने धर्मपुर थाना में दी अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह मेडिकल कालेज में पीजी ईएनटी की छात्रा है। एक सीनियर महिला डाक्टर लगातार उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान करती है।
इस बारे में इसने कई बार प्रबंधन को भी इस बारे में बताया और शिकायत पत्र भी दिया। प्रबंधन द्वारा मामले की छानबीन तो की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे असंतुष्ट पीडि़ता ने अब धर्मपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि गत 23 फरवरी, 2024 को भी इसकी सीनियर डाक्टर द्वारा इसके साथ रैङ्क्षगंग की और मौखिक व शारीरिक रूप से परेशान किया गया। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि उसे धक्का भी मारा गया, जिससे उसका सिर दीवार पर लगा और वह नीचे गिर गई। उसने बताया कि कालेज की संबंधित कमेटी ने उसकी शिकायत पर जांच तो की, लेकिन सीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे वह संतुष्ट नहीं है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?






