एससी विकास पर तीन साल में 113 करोड़ खर्च: विजय डोगरा

विजय डोगरा ने धर्मशाला में बताया कि हिमाचल में अनुसूचित जाति के विकास पर तीन वर्षों में 113 करोड़ खर्च हुए, योजनाओं के क्रियान्वयन का ऑडिट होगा।

Sep 23, 2025 - 18:48
 0  18
एससी विकास पर तीन साल में 113 करोड़ खर्च: विजय डोगरा

पवन मेहरा। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विजय डोगरा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अनुसूचित जातियों (एससी) के विकास व कल्याण के लिए पिछले तीन वर्षों में 113 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि आयोग योजनाओं के क्रियान्वयन का ऑडिट करने के लिए प्रदेशभर में प्रवास करेगा और विभिन्न विभागों से प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी।


योजनाओं पर जनजागरूकता पर जोर

विजय डोगरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एससी वर्ग के लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि –

  • प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुँचे।

  • स्वीकृत बजट का समुचित उपयोग हो।

  • एससी से जुड़े मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए।


राहत और कल्याण योजनाएं

उन्होंने कहा कि –

  • अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को राहत राशि का प्रावधान है, इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचे।

  • अंतरजातीय विवाह योजना और स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत गृह निर्माण हेतु अनुदान दिया जा रहा है।

  • एससी विकास निगम के माध्यम से कौशल विकास, स्वरोजगार और शिक्षा ऋण योजनाएं चलाई जा रही हैं।


आयोग की मॉनिटरिंग

डोगरा ने स्पष्ट किया कि आयोग यह सुनिश्चित कर रहा है कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले।


बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न के अलावा समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0