उपनिरीक्षक व बस परिचालक के बीच हाथापाई, सवारियों में मचा हड़कंप

एचआरटीसी की सरकाघाट से मंडी रूट पर जा रही बस में छह यात्रियों के पास टिकट न मिलने पर शनिवार सुबह परिचालक और उपनिरीक्षक बस में ही आपस में भिड़ गए।

Jan 28, 2024 - 16:27
 0  351
उपनिरीक्षक व बस परिचालक के बीच हाथापाई, सवारियों में मचा हड़कंप

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

एचआरटीसी की सरकाघाट से मंडी रूट पर जा रही बस में छह यात्रियों के पास टिकट न मिलने पर शनिवार सुबह परिचालक और उपनिरीक्षक बस में ही आपस में भिड़ गए। स्थिति को देख चालक ने बस सड़क किनारे रोकी और बीच बचाव किया। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। परिचालक का आरोप है कि उपनिरीक्षक ने उससे टिकट मशीन छीनी और थप्पड़ मार दिया, जबकि उपनिरीक्षक का आराेप है कि परिचालक को टिकट काटने की नसीहत देते हुए, उसने मारपीट की। इस घटना के बाद परिचालक कैश बैग को और बस को छोड़कर चला गया। दोनों ने सरकाघाट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। फिल्हाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0