बड़सर में आपदा पीड़ितों को SDM ने दी 1 लाख की राहत
एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने ढटवाल क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों को एक लाख रुपए और तिरपाल बांटे, किराए के मकान में रहने के आदेश।

अनिल कपलेश। बड़सर
एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने सोमवार को ढटवाल क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की।
एसडीएम ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता और तिरपाल उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें फिलहाल किराए के मकानों में शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि सभी प्रभावित परिवारों के केस तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे। जिन लोगों की अपनी जमीन आपदा में पूरी तरह नष्ट हो गई है, उनके लिए सरकारी जमीन आवंटित करने के निर्देश पटवारी को दे दिए गए हैं।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने एसडीएम राजेंद्र गौतम का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन ने आपदा की इस घड़ी में तुरंत राहत पहुंचाकर बड़ी मदद की है।
What's Your Reaction?






