सीमा ने जीता राष्ट्रीय चैंपियनशिप के एथलेटिक्स इवेंट में स्वर्ण पदक, सीएम ने दी बधाई
जिला चंबा की उड़नपरी सीमा को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। सीमा ने गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के एथलेटिक्स इवेंट में 5 हजार मीटर दौड़

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल
जिला चंबा की उड़नपरी सीमा को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। सीमा ने गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के एथलेटिक्स इवेंट में 5 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की इस बेटी ने एक महीने में तीन राष्ट्रीय स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल कर हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। सीमा की इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने सीमा के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी है।
What's Your Reaction?






