नादौन कॉलेज में कम्युनिकेशन स्किल पर आधारित विशेष शिविर का हुआ आयोजन
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कम्युनिकेशन स्किल पर्सनैलिटी डवलेमेंट एवं विजनेस मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कम्युनिकेशन स्किल पर्सनैलिटी डवलेमेंट एवं विजनेस मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता चित्कारा यूनिवर्सिटी के निदेशक किरन कुरवाडे ने बच्चों को आई टी और विजनेस मैनेजमेंट में डाटा साइंस, आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स और डिजिटल प्रोफाइल के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के विभिन्न शिक्षा के क्षेत्रों मे जिज्ञासाओं के उत्तर दिए। इस कार्यक्रम पर प्राचार्य डॉ अनिल गौतम ने बच्चों को उच्च शिक्षा में विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्सेज को करने की प्रेरणा दी। करियर काउसलिंग प्रकोष्ठ के सयोजक प्रो रवी कांत ने चितकारा यूनिवर्सिटी के निदेशक का धन्यवाद किया और बच्चों को समय-समय पर ऐसी जानकारियों से अवगत करवाने का आश्वाशन दिया। इस कार्यक्रम में बी सी ए, बी बी ए के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर प्रो० वैष्णवी, प्रो० कुसुम, प्रो, शिवांगी के एवं प्रो राधिका मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






