रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर क्षेत्र में तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचा दी।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर क्षेत्र में तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचा दी। तूफान के कारण सड़कों पर पानी भरने, पेड़ उखड़ने और बिजली की लाइनें गिरने से रूस के कब्जे वाले क्रीमिया व यूक्रेन में पांच लाख से अधिक लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। पानी भरने की वजह से कम से कम तीन लोगों की जान जा चुकी है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन में पेड़ उखड़ने और बिजली की लाइनें टूटने के चलते बिजली के सबस्टेशन फेल हो गए, जिससे क्षेत्र में लगभग 150,000 घरों में बिजली नहीं थी। ओडेसा, माइकोलाईव और कीव सहित 16 यूक्रेनी क्षेत्रों में रविवार रात और सोमवार सुबह दो हजार से अधिक कस्बों और गांवों में बिजली नहीं थी।
रूस के ऊर्जा मंत्रालय ने के अनुसार दागेस्तान, क्रास्नोडार और रोस्तोव के दक्षिणी रूसी क्षेत्रों और डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन, जापोरिजिया और क्रीमिया के कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में बिजली कटौती से लगभग 19 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसके बाद क्रीमिया के मॉस्को द्वारा नियुक्त गवर्नर ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। तूफान के खतरनाक प्रभाव को देखते हुए सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।
What's Your Reaction?






