बागी हुए विधायकों पर आग बबूला हुए मुख्यमंत्री, कहा छह काले नागों ने तोड़ा विश्वास

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों की आहट के बीच शुक्रवार को धर्मपुर में जोशीले अंदाज में बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन छह काले नागों ने जनता का विश्वास तोड़ा है।

Mar 2, 2024 - 14:58
 0  1.5k
बागी हुए विधायकों पर आग बबूला हुए मुख्यमंत्री, कहा छह काले नागों ने तोड़ा विश्वास

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों की आहट के बीच शुक्रवार को धर्मपुर में जोशीले अंदाज में बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन छह काले नागों ने जनता का विश्वास तोड़ा है। हाथ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडक़र विजयी होने वालों में यदि दम था, तो वे आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरते। मां जैसी पार्टी को धोखा देने वाले ऐसे गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने अपना ईमान बेच दिया और पार्टी के विरुद्ध जाकर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया। जिन लोगों ने क्रॉस वोट के लिए अनैतिक आचरण अपनाया, पार्टी को धोखा दिया, उन्हें कोई दैवीय ताकत भी नहीं बचा सकती। 28 फरवरी को बजट पारित होना था, लेकिन कुछ विधायकों ने स्पीकर को धमकाया। सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में कांग्रेस पार्टी के छह बागी विधायक हेलिकॉप्टर से शिमला पहुंचे, लेकिन बजट पास करवाने के लिए विधानसभा में नहीं बैठे। आज बागी छुपे हुए हैं और परिजन भी उनके लिए परेशान हैं। उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से कहा कि मैं आपके लिए आया हूं, आपके लिए काम करूंगा और षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं। प्रदेश की संपदा को किसी भी कीमत पर लुटने नहीं दूंगा। जो ईमान बेचकर आए हों, वे क्या सेवा करेंगे। धन नहीं, बल्कि जनता ही वर्तमान राज्य सरकार की ताकत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0