ऊना और बिलासपुर के बीच रोमांचक रहा मैच, मुकाबला हुआ ड्रा

अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे ऊना व बिलासपुर के मध्य तीन दिवसीय मुकाबले में ऊना ने अपनी पहली पारी में 498 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसके चलते पहली पारी की लीड के आधार पर जहां ऊना ने जीत दर्ज की वहीं यह मुकाबला ड्रा हो गया।

Mar 5, 2024 - 21:26
 0  189
ऊना और बिलासपुर के बीच रोमांचक रहा मैच, मुकाबला हुआ ड्रा

रूहानी नरयाल। नादौन

अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे ऊना व बिलासपुर के मध्य तीन दिवसीय मुकाबले में ऊना ने अपनी पहली पारी में 498 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसके चलते पहली पारी की लीड के आधार पर जहां ऊना ने जीत दर्ज की वहीं यह मुकाबला ड्रा हो गया। इससे पूर्व ऊना की टीम ने मंगलवार को जब अपने पिछले स्कोर तीन विकेट पर 123 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो 94 ओवर में टीम ने 498 रन बना लिए। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अंकित कलसी ने 111 तथा अमनप्रीत ने 110 रन बनाकर शतकीय पारियां खेली। पूर्वराज ने 68 रनों का योगदान दिया जबकि अंकुश बेदी ने नाबाद 89 रन बनाए। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ठाकुर ने तीन, सूर्य प्रताप सिंह व दिग्विजय सिंह ने दो-दो, प्रहलाद सिंह, कार्तिक शर्मा तथा सचित ने एक-एक विकेट हासिल किया बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 190 रन बनाए थे। अंत में पहली पारी की लीड के आधार पर जहां ऊना ने जीत दर्ज की वहीं मुकाबला ड्रा हो गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0