देहरा उपचुनाव के लिए दूसरी रेंडमाइजेशन आज हुई संपन्न

देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की दूसरी रेंडमाइजेशन एसडीएम शिल्पी बेक्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिससे पोलिंग बूथों के लिए मशीनों का चयन हुआ।

Jun 27, 2024 - 22:17
 0  288
देहरा उपचुनाव के लिए दूसरी रेंडमाइजेशन आज हुई संपन्न

बंटी कश्यप। देहरा 

देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की आज दूसरी रेंडमाइजेशन रिटर्निंग अफसर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एसडीएम ऑफिस देहरा में ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर सहारे दूसरी रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को निर्वाचन विभाग द्वारा पूरा किया गया।
रेंडमाइजेशन से पहले प्रत्याशियों के प्राधिकृत प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में बताया। रेंडमाइजेशन के बाद प्रत्याशियों के प्राधिकृत व्यक्तियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सूची प्रदान की गई। रेंडमाइजेशन के उपरांत तय हुआ कि कौन सी मशीन किस बूथ को भेजी जानी है।
उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। अब सूची के अनुसार ही इन पोलिंग बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को भेजा जाएगा। रेंडमाइजेशन के दौरान ही कुछ मशीनें रिजर्व रखी गई हैं ताकि किसी मशीन में अगर तकनीकी खराबी आ जाए तो उसे रिजर्व मशीन से बदला जा सके

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0