प्रदेश के युवाओं के पास वन मित्र बनने का सुनहरा अवसर, भर्ती के लिए 30 नवंबर से कर सकते है आवेदन
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से वन मित्र योजना के तहत वन मित्र बनने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से वन मित्र योजना के तहत वन मित्र बनने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। वन विभागों में वन मित्रों को शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। आवेदन पत्र भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वन विभाग की वेबसाइट या अपने निकटतम वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संबंधित अन्य सूचना के लिए आवेदनकर्ता वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
18 से 25 साल तक के युवा इस भर्ती आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश की हर वन वीट पर एक वन मित्र होगा। जिसका काम वन रक्षा, प्लांट, नर्सरी की देखभाल, विभाग और लोगों में सामंजस्य रखना होगा।इसके लिए योग्यता जमा दो और हिमाचली बोनाफाइड होना आवश्यक है। भर्ती के लिए फार्म भरने के बाद इनकी छंटनी होगी। उसके बाद में उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट और साक्षात्कार भी होगें । मुख्य अरण्यपाल मंडी अजीत ठाकुर ने बताया कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू है।
What's Your Reaction?






