मंडी में यातायात की आवाजाही प्रभावित, बिजली भी हुई बंद
जिला मंडी में कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद तीसरे दिन शनिवार सुबह जनपद के बड़ा देव कमरूनाग झील जम गई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जिला मंडी में कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद तीसरे दिन शनिवार सुबह जनपद के बड़ा देव कमरूनाग झील जम गई है। जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी में 5 फीट और बड़ा देव कमरुनाग में 3 फीट बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के तीसरे दिन भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। जिला के सिराज, थलौट और सुंदरनगर में 34 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। सुंदरनगर, गोहर, मंडी, करसोग और जोगिंदर नगर में 71 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
What's Your Reaction?






