योगी आदित्यनाथ मंत्री व विधायकों सहित पहुंचेंगे राम मन्दिर, करेंगे रामलला के दर्शन

रामलला के दर्शन करने के लिए योगी आदित्यनाथ के मंत्री और एनडीए विधायक लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुए।

Feb 11, 2024 - 09:44
 0  180
योगी आदित्यनाथ मंत्री व विधायकों सहित पहुंचेंगे राम मन्दिर, करेंगे रामलला के दर्शन

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

रामलला के दर्शन करने के लिए योगी आदित्यनाथ के मंत्री और एनडीए विधायक लग्जरी बसों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। दोपहर साढ़े 12 बजे विधायकों का यह दल राम मंदिर पहुंच जाएगा। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी दोपहर 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजकीय विमान से पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे। सीएम के आने से पहले सुबह 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी मंत्री व विधायक हनुमानगढ़ी पहुंच जाएंगे। यहां एक घंटे की अवधि में सभी को दर्शन कराया जाएगा। 12:30 बजे मंत्री व विधायकों का दल राम जन्मभूमि पहुंचेगा। सीएम के भी एयरपोर्ट से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचने की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0