बंगाणा के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता को शार्क टैंक इंडिया से मिली दो करोड़ की डील

जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने  स्वरोजगार के क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाडक़र सारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Mar 13, 2024 - 13:53
 0  846
बंगाणा के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता को शार्क टैंक इंडिया से मिली दो करोड़ की डील

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने  स्वरोजगार के क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाडक़र सारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लाखों रुपए के पैकेज की नौकरी छोडक़र ‘दीवा’ नाम से अपना मार्केटिंग प्लेटफार्म लांच कर करोड़ों रुपए का सालाना टर्नओवर कर सबका ध्यान आकर्षित करने वाले अंकुश बरजाता ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। शार्क टैंक इंडिया शो में ‘दीवा’ कंपनी को पांच में से तीन शार्कस ने दो करोड़ की डील ऑफर की है। इसमें 1.25 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल व 75 लाख रुपए छह प्रतिशत इक्विटि के रूप में ऑफर किए गए हैं। शार्क टैंक की इस डील से कंपनी को सहयोग मिला है। अपने क्षेत्र में डार्क होर्स के रूप में काम कर रहे अंकुश बरजाता इस शो में आने के बाद रातों-रात देश-दुनिया में छा गए हैं। बंगाणा के साधारण परिवार में 13 दिसंबर, 2000 को जन्मे अंकुश बरजाता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बंगाणा से जमा दो की शिक्षा हासिल की।

इसके बाद एसआरएम कॉलेज चेन्नई में चार वर्ष की कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करके एक कंपनी में 26.28 लाख सालाना के पैकेज पर सर्विस ज्वाइन की, लेकिन मन में कुछ बड़ा करने की चाहत में अंकुश ने दो माह बाद ही इस नौकरी को छोड़ दिया तथा स्वरोजगार को अपनाते हुए अपना मार्केटिंग प्लेटफार्म लांच किया। तीन साल के अल्पकाल में ही अंकुश बरजाता ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ‘दीवा’ कंपनी को देश की तेजी से उभरती कंपनी में तबदील कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0