हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लोकसभा सीटों के लिए 36 आवेदन

प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास कुल 36 आवदेन आए हैं। इसमें कांगड़ा से 13, मंडी से 2, हमीरपुर से 5 और शिमला संसदीय क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों ने पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है।

Feb 16, 2024 - 11:59
 0  126
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लोकसभा सीटों के लिए 36 आवेदन

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास कुल 36 आवदेन आए हैं। इसमें कांगड़ा से 13, मंडी से 2, हमीरपुर से 5 और शिमला संसदीय क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों ने पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है। प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए गठित केंद्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 13 पार्टी प्रत्याशियों ने टिकट के लिए आवदेन किया है। आवदेन करने वालों में गांव कंडवाल नूरपुर के नानक चंद कश्यप, जयसिंहपुर गांव गाहली के संजय राणा, पठियार नगरोटा बगवां के सतीश कुमार, गांव हटली सिहुंता के डाक्टर सुशील कुमार शर्मा, बाथू समुला पालमपुर के मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, जसूर-नूरपुर के गांव बोध के सुदर्शन शर्मा, धर्मशाला दाड़ी के अश्वनी कुमार चौधरी, कांगड़ा घुरकड़ी के विनय शर्मा, सिविल लाइन धर्मशाला के विक्रम चौधरी, बैजनाथ से पूर्व पुलिस अधीक्षक कुलदीप राणा, देहरा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश शर्मा, गुग्गर पालमपुर से केके कटोच और कांगड़ा से नागेश्वर मनकोटिया ने पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया है। मंडी संसदीय क्षेत्र से दो आवदेन आए हैं। इसमें एक जोगिंदरनगर के ज्ञानचंद ठाकुर और किन्नौर जिला के भावानगर से विजेंद्र नेगी ने पार्टी टिकट का आवेदन किया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस पटियाल, घुमारवीं तरौनगांव के जोगिंदर सिंह, रौड़ा सेक्टर बिलासपुर के सबरदीन, भोरंज बस्सी गांव के रामचंद्र पठानिया और कैप्टन अतुल शर्मा ने टिकट आवदेन किया है। शिमला संसदीय क्षेत्र से शिमला ग्रामीण कोहबाग से पूर्व विधायक सोहन लाल ने टिकट आवेदन किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0