कन्या विद्यालय नगरोटा बगवां में नीट परीक्षा की तैयारी के लिए रखी 60 किताबें
जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की लाइब्रेरी में नीट परीक्षा की तैयारी के लिए 60 किताबें रखी गईं।

सुमन महाशा । कांगड़ा
जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की लाइब्रेरी में नीट परीक्षा की तैयारी के लिए 60 किताबें रखी गईं। जिनका फायदा 11वी और12वीं के सभी बच्चे उठा पाएंगे। यह किताबें क्रयाश बुक बैंक की पहल के तहत यहां रखी गई हैं। यह कोचिंग मटीरियल वैदेही कटोच की मदद से इक्कठा किया गया था। क्रयाश के संस्थापक डॉ. साक्षी सुपेहिया और अन्य सदस्य विष्णु भारद्वाज और अंशुल सुपेहिया ने बच्चों को गाइड भी किया कि कैसे वो इन किताबों का उपयोग कर सकते हैं। स्कूल के प्रिंसिपल निखिल शर्मा और रविंदर ने इस पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया l
डॉ साक्षी का कहना है इस पहल से हम लोगों को यह बताना चाहते हैं की चीजों को पुन: उपयोग करने से हम वेस्ट जनरेशन को कम कर सकते हैं। जैसे किसी के लिए रद्दी कहलाने वाली किताबें किसी जरूरतमंद की जिंदगी भी बदल सकती हैं।
What's Your Reaction?






