जीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 800 छात्र -छात्राओं ने दी प्रस्तुतियां 

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कांगड़ा के उपमंडलाधिकारी सोमिल गौतम भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Nov 19, 2023 - 18:31
 0  72
 जीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 800 छात्र -छात्राओं ने दी प्रस्तुतियां 
 जीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 800 छात्र -छात्राओं ने दी प्रस्तुतियां 
 जीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 800 छात्र -छात्राओं ने दी प्रस्तुतियां 

सुमन महाशा। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कांगड़ा के उपमंडलाधिकारी सोमिल गौतम भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि किताबों को अपना दोस्त बनाएं सफलता आपके कदम चूमेगी। तथ्यात्मक स्पष्टता पर पढ़ाई को केंद्रित करें और ओवरऑल डेवलपमेंट आपका ध्येय होना चाहिए। इस दौरान स्कूल की चेयरपर्सन व मुख्य अतिथि डाक्टर नीना पाहवा ने आदेश दिए की स्कूल में अभिभावकों व अन्य से कोई भी टिफिन स्वीकार नहीं होगा। इसलिए टिफिन छात्रों के साथ ही भेजें। मैनेजमेंट मेंबर अजय बलिया ने कहा कि अभिभावकों की हर समस्या का समाधान होगा जिसके लिए उनके सुझाव सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि अब हर वर्ष नवंबर के दूसरे सप्ताह जीएवी का वार्षिकोत्सव होगा। उन्होंने बच्चों से अनावश्यक छुट्टियों पर लगाम लगाने की अपील की। नीट उत्तीर्ण कर एमबीबीएस कर रही पांच बेटियों व पूर्व शिक्षकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उत्सव के दूसरे दिन 876 छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देकर रंगारंग कार्यक्रम में चार चांद लगाए ।सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ व वेलकम सॉन्ग से अतिथियों का स्वागत किया गया। मंगल भवन अमंगल हारी गाने पर पांचवी के छात्रों ने बेहतरीन डांस कर तालियां बटोरीं। लेजियम डांस व डंबल डांस कर छात्रों ने फिजिकल एक्टिविटी की झलक दिखाई । दसवीं की छात्राओं ने आयो मारो ढोलना गाने पर राजस्थानी संस्कृति को पेश किया। म्यूजिक टीम ने आर्केस्ट्रा धुन पेश की। सातवीं की छात्राओं में क्लासिकल डांस करके  सभ्यता की झलक दिखाई । जमा दो के छात्रों द्वारा मीम पांडाल में पेश की गई । पांचवी के बच्चों ने पानी के महत्व पर गाने के माध्यम से स्किट पेश कर दर्शकों को टंकी खुली न रखने का संदेश दिया। नवमीं की छात्राओं ने नदियां अहलडां कुवरियां व 12वीं के छात्र छात्राओं ने  दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी गाने पर डांस किया। पांचवीं के बच्चों ने  मीम के माध्यम से मोबाइल के अत्यधिक दुरुपयोग को इंगित किया । कॉमर्स के छात्र छात्राओं ने टिपिकल पंजाबी डांस किया। छठी की छात्राओं ने हरियाणवी, जमा एक की छात्राओं ने बंगाली डांस व जमा दो की लड़कियों ने किन्नोरी नाटी डालकर पहाड़ी संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जमा एक के बच्चों ने स्किट पेश कर दर्शकों को भाव भिवोर किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow