कुपड़ी गांव में एक घर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
टिक्कर तहसील के अंतर्गत कुपड़ी गांव के एक मकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
टिक्कर तहसील के अंतर्गत कुपड़ी गांव के एक मकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गई है। 15 कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ गया। अचानक सुलगी चिंगारी से पीडि़त परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए, लेकिन भयानक लपटों पर काबू नहीं पा सके। आग के कारण का अभी पता नहीं चला है। हादसे के समय परिवार का कोई भी सदस्य अंदर नहीं था। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम ग्रामीणों ने कुपड़ी गांव के साथ बागीचे में बने हरीश चौहान के घर में आग की लपटें उठती देखी। आग लगने की सूचना के बाद ग्रामीण बचाव राहत के लिए मौके पर पहुंचे। पूरा घर लकड़ी का बना होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कुछ की समय में पूरा घर राख हो गया। इस घर में करीब 15 कमरे बताए जा रहे है। इसलिए लोग आग लगने की कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन को घटना की देरी से सूचना मिलने के बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई।
What's Your Reaction?






