नागनी माता मेले को लेकर आईएएस गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक

आज एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय भवन में नागिनी माता मेले की तैयारियों पर बैठक हुई। मेले का आयोजन 20 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें भव्य शोभा यात्रा और पूजा अर्चना शामिल होंगी।

Jun 28, 2024 - 22:25
 0  531
नागनी माता मेले को लेकर आईएएस गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

नागिनी माता मेले की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को संयुक्त कार्यालय भवन में एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमेटी के सदस्य, पंचायत प्रधान तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि मेले का आयोजन 20 जुलाई से शुरू होगा। नायब तहसीलदार सदवां ज्ञान चंद को मेला अधिकारी तथा एसएचओ नूरपुर को कंपनी कमांडर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एक महिला पुलिस अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है।
मेले का आयोजन भव्य शोभा यात्रा तथा पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा।
मेला प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने सभी को समय से मेले की तैयारियों के संबंध में जलशक्ति विभाग,बिजली बोर्ड,लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0