आंख मिचौली' फिल्म ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन, जानें डिटेल
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म 'आंख मिचौली' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म 'आंख मिचौली' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी लीड रोल में है। अभिनेत्री ने 'आंख मिचौली' फिल्म में अपने अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है। ये कहानी अरेंज मैरिज से शुरू होती है। इसके बाद क्या-क्या होता है, यही फिल्म की आगे की कहानी में दिखाया गया है। 'आंख मिचौली' फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20 लाख का कलेक्शन किया है।
राज कुंद्रा की 'यूटी 69' फिल्म 3 नवंबर को रिलीज हुई। ये मूवी राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी केस में जेल जाने पर आधारित है। यूटी का मतलब अंडर ट्रायल और 69 राज कुंद्रा का कैदी नंबर है। इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 'आंख मिचौली' से कम हुआ है। 'यूटी 69' फिल्म ने पहले दिन 10 लाख तक की कमाई की है।
What's Your Reaction?






