प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब चार हजार एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों के भी होंगे तबादले 

एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों के भी तबादले हो सकेंगे। सरकार दोनों श्रेणियों के शिक्षकों के तबादलों के लिए नीति बनाने में जुट गई है।

Feb 11, 2024 - 21:25
 0  135
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब चार हजार एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों के भी होंगे तबादले 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब चार हजार एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों के भी तबादले हो सकेंगे। सरकार दोनों श्रेणियों के शिक्षकों के तबादलों के लिए नीति बनाने में जुट गई है। कई सालों से प्रदेश के दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों में ये शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। बजट भाषण में मुख्यमंत्री इसकी घोषणा भी कर सकते हैं। एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों को हल करने के लिए सरकार ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। कमेटी में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी शामिल हैं। कमेटी की बीते दिनों एक बैठक हो चुकी है। जल्द ही दूसरी बैठक कर कमेटी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। विभाग अधिकारियों के अनुसार शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों पर मंथन किया जा रहा है। विधि विभाग से भी चर्चा जारी है। प्रक्रिया को पूरा करने में अगर समय अधिक लगता है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0