आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है।

Oct 27, 2023 - 11:04
 0  261
आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

 ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है,वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाकर से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते है। आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती के तहत भाग लेने वाले बैंकों में कुल 3049 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आईबीपीएस पीओ मेन्स 2023 परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित होने वाली है। परीक्षा में 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न और 25 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर 'आईबीपीएस पीओ मेन्स 2023 परीक्षा के लिए कॉल लेटर लिंक'पर क्लिक करें।
पृष्ठ आपको अधिसूचना पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करेगा।
अब आईबीपीएस पीओ मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
आईबीपीएस पीओ हॉल टिकट प्रदर्शित किया जाएगा।
इसका एक प्रिंटआउट ले लें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके सहेजें। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0