नादौन में विकास पर चर्चा, अजय शर्मा ने लिया फीडबैक
नादौन में विकास चर्चा प्रभारी अजय शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया, अब पंचायतों में बूथ स्तर पर होंगी बैठकें।

ब्यूरो रिपोर्ट। नादौन
नादौन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर मंगलवार को गीता भवन में विशेष बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता विकास चर्चा प्रभारी एवं हमीरपुर जिला एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर जमीनी स्तर का फीडबैक लिया।
अजय शर्मा ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय बैठक के बाद अब नादौन ब्लॉक की सभी पंचायतों में बूथ स्तर पर बैठकें होंगी, जिनमें बूथ कमेटियों और कार्यकर्ताओं की राय जानी जाएगी। इन बैठकों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों में गति लाई जा सके।
उन्होंने बताया कि नादौन विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान परिवार से हैं और आम जनता की जरूरतों को बखूबी समझते हैं।
अजय शर्मा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का विवरण भी साझा किया। इसमें जोलसपड़ मेडिकल कॉलेज, खरीड़ी मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम, टूरिज्म का पांच सितारा होटल, जल शक्ति विभाग का सर्किट हाउस, धनेटा कॉलेज का नया भवन, आरओ पेयजल योजना, सड़कों का चौड़ीकरण और दरियाल गांव में सधोड़ा पत्तन पर 28 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि धनपुर में स्पाइस पार्क, अमलैहड़ में पहला डे-बोर्डिंग स्कूल, इंद्रपाल चौक का सौंदर्यीकरण और रिवर राफ्टिंग जैसी योजनाएँ भी तेजी से मूर्तरूप ले रही हैं। मुख्यमंत्री का सपना नादौन में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करना है, जिस पर कार्य चल रहा है।
अजय शर्मा ने कहा कि नादौन की जनता मुख्यमंत्री की असली ताकत है। “हमें एकजुट होकर क्षेत्र के विकास में योगदान देना होगा और हर बूथ की समस्याओं को प्राथमिकता से सरकार तक पहुंचाना होगा,” उन्होंने कहा।
बैठक में हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहन लाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






