ट्रंप की जीत से अमेरिकी मीडिया को आस, 2016 जैसा सब्सक्रिप्शन बूम दोहराने की उम्मीद
2016 के अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत ने मीडिया जगत को आर्थिक रूप से मजबूत किया था।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
2016 के अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत ने मीडिया जगत को आर्थिक रूप से मजबूत किया था। डिजिटल सब्सक्रिप्शन और केबल टीवी की रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। अब 2024 के चुनावों के मद्देनजर, मीडिया जगत को उम्मीद है कि यदि ट्रंप फिर से वापसी करते हैं, तो यह दौर एक बार फिर दोहराया जा सकता है। अब जबकि डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं, अमेरिकी मीडिया फिर से एक उम्मीद देख रही है।
What's Your Reaction?






