नगरोटा में लगेगा बाल मेला 2025: कुलविंदर बिल्ला होंगे स्टार गायक, 72 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

24-27 जुलाई को नगरोटा में लगेगा भव्य बाल मेला। कुलविंदर बिल्ला देंगे प्रस्तुति, 72 करोड़ के सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट्स की RS बाली ने की घोषणा।

Jul 20, 2025 - 19:21
 0  180
नगरोटा में लगेगा बाल मेला 2025: कुलविंदर बिल्ला होंगे स्टार गायक, 72 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

सुमन महाशा। नगरोटा बगवां 

विकास पुरुष सवर्गीय जीएस बाली ने नगरोटा का परचम प्रदेश के साथ देश में लहराया, उनके जन्मदिवस पर शुरू किया गया बाल मेला लोगों की सेवा करने की एक सोच और माध्यम है, हर वर्ष बाल मेले का आयोजन करके उन्हें एक नई ऊर्जा मिलती है उन्हें इससे लोगों की और अधिक सेवा करने की प्रेरणा मिलती है यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने अपने पूजनीय पिताजी विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के जन्मदिवस के मौके पर नगरोटा में हर वर्ष आयोजित होने वाले बाल मेले के आयोजन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। बाल मेला 2025 के आयोजन को लेकर नगरोटा के ओबीसी भवन में बैठक आयोजित हुई जिसमें समस्त बाल मेला कमेटी सदस्य, कार्यकर्ता और नगरोटा परिवार के लोग शामिल हुए। 

बैठक का उद्देश्य इस वर्ष बाल मेले के आयोजन को पहले से और अधिक भव्य बनाना तथा विधानसभा के समस्त जनों के लिए यह मेला कैसे समर्पित हो रहा। बैठक में बाल मेले के आयोजन की समस्त रूपरेखा को लेकर प्रत्येक विषय पर चर्चा हुई। बैठक में बाल मेला कमेटी के सदस्यों को कार्य आवंटित किए गए। बैठक में बताया गया इस बर्ष बाल मेले का आयोजन 24 जुलाई से 27 जुलाई तक किया जाएगा। 

बैठक में बताया गया कि बाल मेले का शुभारंभ 24 जुलाई को रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ होगा। 25 जुलाई को युवाओं के लिए 2 दिवसीय मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें देश-विदेश की कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगी। रोजगार मेले का शुभारम्भ मंत्री उद्योग संसदीय कार्य तथा श्रम और रोजगार हर्षवर्धन चौहान करेंगे। 26 जुलाई को बैठक में लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा की सुविधा देने के लिए लगाए जाने वाले मेडिकल कैम्प के आयोजन को लेकर बताया गया कि इस वर्ष लोगों को पहले से और अधिक मेडिकल सुविधा इस मेडिकल कैंप में उपलब्ध करवाई जाएगी। लोगों को इस मेडिकल कैंप में निशुल्क चश्मे, कानों की मशीने,  व्हीलचेयर, अन्य उपकरण और दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे इस मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ स्वास्थ्य मंत्री डॉ (कर्नल) धनीराम शांडिल राजकीय उच्च विद्यालय नगरोटा में करेंगे। 26 जुलाई को ही नगरोटा के गांधी ग्राउंड में विभिन्न स्कूल और कॉलेज के बच्चों के कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनका शुभारम्भ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे। बाल मेले के अंतिम दिन ऐतिहासिक गांधी मैदान में बच्चों सहित लोग निशुल्क झूले, हाथी, ऊंट, घोड़े की सवारी, आइस क्रीम और जलेबी खाने का आनंद उठा सकेंगे। 27 जुलाई को विख्यात गायक कुलविंदर बिल्ला स्टार गायक होंगे उनके साथ अनेकों गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे।

बैठक में बाली ने कहा बाल मेला उनके लिए सेवा और समर्पण का भाव है और उनका यह निरंतर प्रयास रहेगा कि बाल मेले  को प्रतिवर्ष और अधिक भव्य तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा बाल मेला मात्र एक मेला नहीं है बल्कि नगरोटा परिवार के दिलों से जुड़ने का एक रिश्ता है जिसे उनके पूजनीय पिताजी विकास पुरुष स्वर्गीय 
जीएस बाली द्वारा शुरू किया गया था। उन्होंने बताया बाल मेले का आयोजन करना उनके पूजनीय पिताजी की एक ऐसी सोच थी जिसमें वह किस तरह समस्त नगरोटा परिवार के लोगों और विशेष कर बच्चों से जुड़ना चाहते थे और अपने नगरोटा परिवार के लिए इस मौके पर कुछ ना कुछ सेवा भाव से करना चाहते थे। उन्होंने कहा विकास पुरुष अपनी ताउम्र नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और यहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लड़ते रहे और उन्होंने अपने प्रयासों से इस विधानसभा क्षेत्र को पूरे हिमाचल प्रदेश में एक अलग श्रेणी में पहुंचाया। उन्होंने कहा पहले से सुदृढ़ विधानसभा क्षेत्र को आगे ले जाना कोई बड़ा कार्य नहीं होता परंतु विकास पुरुष ने जब नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की कमान संभाली उस समय इस विधानसभा क्षेत्र को पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र कहा जाता था और उन्होंने निरंतर कार्य करके इस विधानसभा क्षेत्र को आज एक ऐसे अंजाम तक पहुंचाया जो अब अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए उदाहरण पेश करता है। उन्होंने कहा विकास पुरुष की सोच को अब एक नए मुकाम पर ले जाना उनकी जिम्मेदारी है और उसके लिए वह निरंतर प्रगतिशील हैं और निरंतर नए निर्णय ले रहे हैं जिसमें कई  बड़े प्रोजेक्टों के पूर्व में उन्होंने शुभारम्भ किए और उन्होंने नगरोटा और बड़ोह के सौंदर्य करण को लेकर पूर्व में 50 करोड रुपए स्वीकृत करवाए और आज उन्होंने 22 करोड रुपए की और राशि सौंदर्य करण के लिए स्वीकृत की जिसके अंतर्गत नगरोटा के चोर नाला में पार्किंग पर 1.3 करोड़ रुपये, टूरिस्ट एमोनिटी सेंटर पर 6.5 करोड़, मधुमक्खियों पालन केंद्र के सौंदर्य करण पर 4 करोड़, सेल्फी प्वाइंट और राष्ट्रीय ध्वज पर 60 लाख, बड़ोह चौक के सौंदर्य करण पर 50 लाख, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सौन्दर्यीकरण पर 20 लाख, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवा के मैदान और अन्य खेल गतिविधियों से संबंधित कार्यों पर लगभग 1 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने इस बैठक में बाल मेला कमेटी के समस्त सदस्यों , कार्यकर्ताओं और नगरोटा परिवार का विशेष धन्यवाद किया जो इस मेले को सफल बनाने के लिए दिन रात कार्य करते हैं। बैठक में उपस्थित समस्त लोगों के मेले के आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए विचार लिए गए।

🗓️ बाल मेले की दिनवार रूपरेखा:

🔹 24 जुलाई:

  • रक्तदान शिविर से मेले का शुभारंभ

🔹 25 जुलाई:

  • युवाओं के लिए 2 दिवसीय मेगा रोजगार मेला, जिसमें देश-विदेश की कंपनियां हिस्सा लेंगी

  • उद्घाटन: मंत्री हर्षवर्धन चौहान

🔹 26 जुलाई:

  • मेडिकल कैंप (निशुल्क चश्मे, व्हीलचेयर, कान की मशीनें, दिव्यांग उपकरण)

  • उद्घाटन: स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल

  • स्कूल-कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्घाटन: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

🔹 27 जुलाई:

  • बच्चों और परिवारों के लिए निशुल्क झूले, ऊंट-घोड़ा की सवारी, आइसक्रीम-जलेबी

  • स्टार नाइट: मशहूर गायक कुलविंदर बिल्ला देंगे प्रस्तुति

💰 72 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात:

आर.एस. बाली ने इस मौके पर 22 करोड़ के नए सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट्स की घोषणा की:

प्रोजेक्ट राशि (₹)
चोर नाला पार्किंग ₹1.3 करोड़
टूरिस्ट एमेनिटी सेंटर ₹6.5 करोड़
मधुमक्खी पालन केंद्र ₹4 करोड़
सेल्फी पॉइंट व राष्ट्रीय ध्वज ₹60 लाख
बड़ोह चौक ₹50 लाख
लक्ष्मी नारायण मंदिर सौंदर्यकरण ₹20 लाख
महाविद्यालय खेल मैदान ₹1 करोड़ (अनुमानित)

कुल सौंदर्यकरण योजनाएं: ₹72 करोड़

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0