प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले हटा ट्रांसफर से बैन, मंत्री अपने विभागों में कर सकेंगे तबादले

हिमाचल में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से रोक हट गई है।

Mar 2, 2024 - 14:16
 0  207
प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले हटा ट्रांसफर से बैन, मंत्री अपने विभागों में कर सकेंगे तबादले

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

हिमाचल में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से रोक हट गई है। शुक्रवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी किए। प्रतिबंध हटने के बाद अब कैबिनेट मंत्री अपने विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों के ट्रांसफर खुद कर सकेंगे। ग्रुप ए और बी के तबादला आवेदन मुख्यमंत्री की मंजूरी से होंगे। आदेशों के अनुसार तबादलों पर से रोक 2 से 31 मार्च तक हटाई गई है, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में कभी भी लग सकती है। इसलिए लोकसभा चुनाव का शेड्यूल घोषित होते ही तबादलों पर खुद ही रोक लग जाएगी। हालांकि इससे पहले यदि किसी कर्मचारी ने अपनी ट्रांसफर करवानी है, तो वह अपने विभाग या हैड ऑफ ऑफिस के माध्यम से आवेदन कर सकता है। जहां तबादलों के आवेदन में मुख्यमंत्री से मंजूरी की जरूरत होगी, तो वह केस कैबिनेट मंत्री के माध्यम से सीएम ऑफिस जाएगा। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कंवर को अब मुख्यमंत्री कार्यालय का जिम्मा दिया गया है। वह भरत खेड़ा की जगह सेक्रेटरी टू चीफ मिनिस्टर होंगे। इससे पहले राकेश कंवर के पास शिक्षा, भाषा एवं संस्कृति, पशुपालन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कार्यभार था। अब मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हें दिया गया है। भारत खेड़ा के दिल्ली जाने के बाद से यह पद खाली चल रहा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0