हिमाचल में बीएड अब 4 साल का कोर्स
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) की डिग्री चार साल की होगी, जिसकी शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से होगी। इस नई व्यवस्था के तहत, छात्र 12वीं कक्षा पास करने के तुरंत बाद बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा इस पहल की घोषणा के बाद, शिक्षा विभाग ने इसका प्रारूप तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप लिया गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समग्रता बढ़ाने पर जोर देती है।
What's Your Reaction?






