निर्मला सीतारमण के श्वेत पत्र को लेकर भाजपा ने किया कांग्रेस पर प्रहार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक श्वेत पत्र पार्लियामेंट में लाया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक श्वेत पत्र पार्लियामेंट में लाया है। वह श्वेत पत्र यूपीए सरकार अर्थात कांग्रेस 2004 से लेकर 2014 तक की कार्यशाली का एक नमूना है। उन्होंने कहा कि 2004 में देश की प्रगति ठीक चल रही थी और आर्थिक स्थिति भी ठीक थी, लेकिन मनमोहन सिंह और उनकी सरकार सोनिया गांधी की सरकार में जिस प्रकार का मिस मैनेजमेंट हुआ है, उसके कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति लगातार गिरती चली गई। महंगाई दर बढ़ती चली गई और प्रोडक्टिविटी घटती चली गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम 2014 में ऐसी स्तिथि में आकर खड़े हुएए जब हम दुनिया के निम्न स्तर के ऊपर पहुंचे हुए देश के अंदर थे। कारण यह था कि 15 बड़े-बड़े घोटाले हुए लगभग 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले चाहे, उसमें 2जी घोटाला हो 3जी घोटाला हो अगस्त का बेस्ट लैंड घोटाला हो उसके अंदर भूमि घोटाला हो, आदर्श घोटाला हो कोयला घोटाला है, हेलिकाप्टर घोटाला है, गेम्स घोटाला है, 15 घोटाले लगभग 20 लाख करोड़ रुपए से घोटाले जिन से देश की आर्थिक स्थिति खराब हुई और देश की छवि भी लगातार गिरी। वर्ष 2014 के बाद उस स्थिति को संभालने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया। बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछली सरकार द्वारा छोड़ी गई चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पाया है। अमृत काल अभी शुरू हुआ है और हमारी मंजिल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इसलिए यह हमारा कर्तव्य काल है। उन्होंने कहा की बजाय अर्थव्यवस्था की गति को तेज करने और इसके लिए सकारात्मक माहौल बनाने के लिए कांग्रेस की यूपीए सरकार ने बाधाएं उत्पन्न की जिससे अर्थव्यवस्था में बाधा पड़ गई है
What's Your Reaction?






