चोड़ू बाजार में कल किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन
इंकलाब संस्था व युवा क्लब चोड़ू के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
इंकलाब संस्था व युवा क्लब चोड़ू के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन चोड़ू बाजार में किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष पुनीत उप्पल ने बताया कि संस्था द्वारा समाज में बढ़ते नशे को देखते हुए नशे से आजादी अभियान पिछल साल से शुरू किया गया है। उसी अभियान के तहत इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के कार्यकारी सचिव एडवोकेट परवीन कौशल ने लोगों से अपील की है कि वह शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लें।
What's Your Reaction?






