संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 22 दिसंबर से गायब युवक का शव
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत ग्राम पंचायत मुहालकड के 22 दिसंबर से लापता युवक अजय कुमार 27 वर्ष का शव सोमवार देर शाम रमेहड़ पंचायत के जंगल में स्थित नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।

वरुण। नगरोटा बगवां
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत ग्राम पंचायत मुहालकड के 22 दिसंबर से लापता युवक अजय कुमार 27 वर्ष का शव सोमवार देर शाम रमेहड़ पंचायत के जंगल में स्थित नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं रमेड़ के प्रधान दीपकुमार ने नगरोटा थाने में पुलिस को फोन किया कि पंचायत के जंगल में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही ए एस आई अशीष गोस्वामी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला
और मृतक अजय कुमार के घर वालों को सूचित किया कि यहां पर एक शव मिला है । उसके परिजन वहां पर पहुंचे तो पहचान की तो वह अजय कुमार ही था जिसे आज पोस्टमार्टम कराकर के शव परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस छानबीन में जुटी हुई है इसकी पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की।
What's Your Reaction?






