जीजीडीएसडी कालेज राजपुर में मनाया "शताब्दी आनंदोत्सव समारोह"

भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय द्वारा स्थापित एवं गोस्वामी गणेश दत्त द्वारा संयोजित सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के शताब्दी वर्ष 2023- 24 उत्सव श्रृंखला के अंर्तगत गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर में शताब्दी आंदोत्सव मनाया गया।

Nov 17, 2023 - 18:01
 0  234
जीजीडीएसडी कालेज राजपुर में मनाया "शताब्दी आनंदोत्सव समारोह"
जीजीडीएसडी कालेज राजपुर में मनाया "शताब्दी आनंदोत्सव समारोह"

मनोज धीमान । पालमपुर

भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय द्वारा स्थापित एवं गोस्वामी गणेश दत्त द्वारा संयोजित सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के शताब्दी वर्ष 2023- 24 उत्सव श्रृंखला के अंर्तगत गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर में शताब्दी आंदोत्सव मनाया गया। महान शिक्षाविद् व परोपकारी स्वर्गीय पंडित अमर नाथ शर्मा द्वारा स्थापित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में इसी कड़ी में आयोजित आंदोत्सव में हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी पंचकुला के उपाध्यक्ष व पूर्व कुलपति हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य वक्ता "भारत की सनातन ज्ञान परंपरा और आधुनिक युग" पर अपने विचार व्यक्त कर महाविद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन किया। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली एवं गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के प्रधान देशबंधु ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर अपनी मनमोहक आवाज से हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक सतीश ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज़ में भजन प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक शिल्पी और अनुराग शर्मा ने किया। जीजीडीएसडी शिक्षा समिति बैजनाथ के महासचिव सतीश शर्मा ने शताब्दी समारोह में आए सभी सुधिजनों का स्वागत किया। कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने इस अवसर पर सनातन धर्म के सही अर्थ पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सरल और स्पष्ट शब्दों में हमारी पुरातन परंपरा और नवीनता के सामंजस्य को अपनाने की बात की। उन्होंने कहा कि सही मायनों में सनातन धर्म जड़ता को नहीं निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि हमें अपनी पुरातन परंपरा को लेकर आगे बढ़ना चाहिए लेकिन अगर उसमें कहीं परिवर्तन आवश्यक हो तो निःसंकोच परिवर्तन को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा मनुष्य का काम ही उसका धर्म होना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष व सनातन धर्म प्रतिनिधी सभा के प्रधान देशबंधु ने अपने वक्तव्य में शताब्दी वर्ष 2023-24 उत्सव श्रृंखला के अंर्तगत होने वाले कार्यकर्मों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संस्था द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों का भी ब्योरा दिया। उन्होंने शताब्दी श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित इस आनंदोत्सव के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य तथा कालेज स्टाफ को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य विवेक शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी प्रधान यू आर चीमा , महासचिव सतीश शर्मा, भारती देशबंधु, जीजीडीएसएस महाविद्यालय हरियाणा,होशियारपुर के प्रधानाचार्य डॉ राजीव शर्मा, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी चमेल सिंह, कॉलेज गवर्निंग बॉडी व जीजीडीएसडी शिक्षा समिति बैजनाथ के सदस्य डी.सी पराशर, जीजीडीएसडी शिक्षा समिति बैजनाथ के कार्यकारी सदस्य, प्रतिष्ठित संस्थानों व सनातन धर्म सभा से जुड़े विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, महाविद्यालय का शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग, पालमपुर तथा आस पास के क्षेत्रों से विशिष्ट अतिथि तथा छात्र शताब्दी समारोह श्रृंखला के आनंदोत्सव में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow