बाल विज्ञान सम्मेलन में छाया मिनर्वा स्कूल, जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए पांच बच्चों का हुआ चयन 

खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।  इस सम्मेलन का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला

Oct 30, 2023 - 18:35
 0  351
बाल विज्ञान सम्मेलन में छाया मिनर्वा स्कूल, जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए पांच बच्चों का हुआ चयन 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।  इस सम्मेलन का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला घुमारवीं में किया गया। स्कूल के पांच विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है।
प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने जिला स्तर के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए गणित ओलंपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में प्रिशा चौहान, सीनियर वर्ग में आदित्य और जूनियर वर्ग में गौरिश शर्मा का चयन हुआ है। इसके अलावा विज्ञान एक्टिविटी कॉर्नर के सीनियर सेकेंडरी ग्रुप से शुभम शर्मा और जूनियर ग्रुप से वैदिक शर्मा का चयन हुआ। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी क्विज प्रतियोगिता में कपिल ने पहला और प्रियल गुलेरिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दर्शल और आयुष ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अवनी शर्मा और सिद्धार्थ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापकों ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0