मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बचा ली सरकार, राज्यसभा चुनाव के बाद आया संकट टला
हिमाचल विधानसभा में बुधवार को जैसे-तैसे बजट पारित करवाने के साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फिलहाल सरकार बचा ली है।
 
                                ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल विधानसभा में बुधवार को जैसे-तैसे बजट पारित करवाने के साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फिलहाल सरकार बचा ली है। 40 विधायकों के बावजूद 25 विधायकों की भाजपा से राज्यसभा की सीट हारने के बाद सुक्खू सरकार पर अचानक संकट आ गया था। अब बजट पारित होते ही उन्हें राहत मिल गई है, क्योंकि अब जल्द ही फ्लोर टेस्ट भी विधानसभा में नहीं हो पाएगा। विशेषज्ञ इसे कांग्रेस के आज के दिन का बेहतर प्रबंधन बता रहे हैं। हालांकि वे ये भी कहा जा रहा है, कि पिछले तीन दिन में राजधानी में जो कुछ हो रहा था, सरकार उसे समझ नहीं पा रही थी। बुधवार को सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष की अनुशासनहीनता को सरकार ने अपनी ढाल बनाया और विपक्ष के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। यहीं से विपक्ष संख्याबल कायम करने में चूक गया। दूसरी तरफ कांग्रेस के बागी विधायक और निर्दलीय एमएलए भी बजट पारित करते समय सदन में नहीं आए। अपने विधायक दल में बगावत के कारण सरकार को बजट सत्र तय समय से एक दिन पहले ही स्थगित करना पड़ा। हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के बिल पर भी चर्चा नहीं हुई। सारा राजनीतिक घटनाक्रम विधानसभा से बाहर कांग्रेस हाईकमान के पाले में चला गया है। राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस हाईकमान को भी बड़ा झटका लगा है, इसलिए पार्टी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शिमला भेजा है। पार्टी का मकसद सरकार को बचाना है।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
 
     
     
     
                             
                            
 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                            