कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने गांव गांव जाकर मांगा समर्थन, कहा सारी सैलरी जरूरतमंदों को दे दूंगा

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले  सुभाष ढटवालिया ने करेर व पालु, मक्कड़ पंचायत में अलग अलग जगह बैठकें कीं। बैठक में उनके साथ मनजीत सिंह डोगरा व जोन प्रभारी, जोन लीडर, पंचायतों के बूथ लीडर व कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।

May 17, 2024 - 20:32
 0  396
कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने गांव गांव जाकर मांगा समर्थन, कहा सारी सैलरी जरूरतमंदों को दे दूंगा
कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने गांव गांव जाकर मांगा समर्थन, कहा सारी सैलरी जरूरतमंदों को दे दूंगा

अनिल कपलेश। बड़सर

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले  सुभाष ढटवालिया ने करेर व पालु, मक्कड़ पंचायत में अलग अलग जगह बैठकें कीं। बैठक में उनके साथ मनजीत सिंह डोगरा व जोन प्रभारी, जोन लीडर, पंचायतों के बूथ लीडर व कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
सुभाष ढटवालिया ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पसन्द क्यों बना। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेरे बारे में सारी जानकारियां प्राप्त कीं।  मेरे औऱ मेरे कारोबार में,  मेरे क्रेशर के सारे दस्तावेज चैक करवाए। सभी महकमों से रिपोर्ट ली, तब जाकर मुझे काँग्रेस पार्टी की टिकट दी। मैं बड़सर विधानसभा क्षेत्र से 1985 से सक्रिय राजनीति में जुड़ा हुआ हूं। मैं पहले वीडीसी, प्रधान जिला परिषद के पदों पर रह चुका हूं। उसके साथ ही कांग्रेस संगठन में भी मैं अलग अलग पदों पर कार्य कर चुका हूं। ब्लॉक कांग्रेस में जनरल सेकेट्री, उपाध्यक्ष के साथ साथ कांग्रेस पंचायती राज में जिला अध्यक्ष रहा हूं। फिर जिला में जॉइंट सेकेट्री, फिर जिला उपाध्यक्ष के बाद अब वर्तमान में कोषाध्यक्ष, कांग्रेस जिला हमीरपुर हूं। मैं समाजसेवी हूं, पर बिना दिखावे के चुपके से बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मैंने लाखों रूपये जरूरत मंद लोगों को दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष में भी मैं रुपये देता आ रहा हूं। लेकिन मैं दिखावा करने में विश्वास नहीं करता हूं। मेरी मदद लेने वालों के अलावा किसी औऱ को भी पता नहीं होता है। मैंने पहले भी जरूरत मन्द लोगों की सहायता की है। और आगे भी करता रहूंगा। दिखावा न पहले किया न अब करूँगा। अगर किसी को मेरे ऊपर शक है तो मेरी टैक्स की रिटर्न्स देख सकता है। इसलिए न पहले न आगे, मैं बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विधायक बनता हूं तो मैं अपनी सारी सैलरी जरूरत मन्द लोगों में ही दूंगा। जो लोग मुझे पिछले काफी अर्से से जानते हैं। वो जानते हैं कि मैं जातिवाद व क्षेत्रवाद में विश्वास नहीं रखता हूं। मेरे लिए बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सारी जनता सम्माननीय है और आगे भी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0