संबित पात्रा के 'देशद्रोही' बयान पर विवाद, कांग्रेस ने संसद में विशेषाधिकार प्रस्ताव का दिया नोटिस
भाजपा सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी को "सर्वोच्च कोटि का देशद्रोही"

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भाजपा सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी को "सर्वोच्च कोटि का देशद्रोही" कहने पर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने इसे असंसदीय और अनुचित करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है। इस बयान के खिलाफ कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है।
कांग्रेस ने पात्रा के बयान को न केवल राहुल गांधी बल्कि पूरे विपक्ष के खिलाफ अपमानजनक बताया है। भाजपा ने इस मामले पर फिलहाल औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पार्टी संबित पात्रा के पक्ष में खड़ी है। भाजपा का दावा है कि राहुल गांधी द्वारा बार-बार सरकार और प्रधानमंत्री पर किए गए हमले के जवाब में यह टिप्पणी की गई थी। इस बयान को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में माहौल और गरम होने की संभावना है।
What's Your Reaction?






